करतारपुर मेल (शिव कुमार राजू) >> गौशाला प्रबंधक कमेटी करतारपुर द्वारा सभी शहर निवासी प्रभु प्रेमीयों के सहयोग से श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन आज से गौभक्त सावन मल्ल हाल प्राचीन गौशाला मंदिर बानीया बाजार में श्रीगणेश हुआ। कमेटी प्रधान बलराम गुप्ता की देखरेख में हो रहे इस आयोजन में सर्वप्रथम पूजा अर्चना की गई। उपरांत महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा संगीतमय श्रीमद भागवत कथा की गई. उनके द्वारा छेड़ी “श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा” धुनि पर भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालूगण मंत्रमुग्ध हुए।

इस अवसर पर प्रधान बलराम गुप्ता, ओमप्रकाश, राजेश शर्मा, नीरज सूरी, मास्टर अमरीक सिंह, मास्टर विजय शर्मा, दीपक दीपा, बाबा दानीया, बनमालीकांत, छोटेलाल, विनायक, मैडम कमला, शांता मैडम, पूनम गुप्ता के ईलावा भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।